क्या सच में आपको कुछ बड़ा बनना है?

हेलो दोस्तो।
एक question है जो मुझसे बहुत से बच्चों  ने पूछा है कि हम मन लगाकर पढ़ाई तो करते हैं। पर हमें यह समझ नही आ रहा कि हम करें क्या?

कुछ different क्या करें? अपने potential  को कैसे पहचाने? कुछ अलग करें तो क्या करें??🤔🤔🤔

अगर आप भी इन्ही सवालों से परेशान हैं। तो फिर बने रहिये इस पोस्ट के साथ।।

आज हम मिलकर कुछ ऐसे carrer options ढूंढने वाले हैं। जो या तो ज्यादातर लोगों को पता नहीं। या पता भी है तो उनको ये नही पता इसकी बड़ी vision क्या है।

उनको लगता है की इस फील्ड में कुछ नही पड़ा लेकिन तो सकता है उसमें बहोत कुछ पड़ा हो।  जैसे- photography अगर आप बात करेेगे अपने घर वालो से किसी और सेे।
तो वो क्या कहेंगे पासपोर्ट साइज फ़ोटो खींचेगा क्या?? 
MIND में यही आता है।
लेकिन उन्हें यह नही पता कि एक फोटोग्राफर कितने कमा सकता है।

किसी भी फील्ड की कोई लिमिट नही है।
किसी carrer में कुछ पड़ा नही है ये हमारे ऊपर है कि उस carrer को हम कितनी ऊपर ले जा सकते हैं।

कबाड़ी का भी काम है ना तो आपको करोड़पति कबाड़ी भी मिल जाएंगे अगर ढूंढोगे तो😎👍

जो enterpreneur होते है जो लाइफ में कुछ बड़ा कर जाते है उनका vision ओरो से अलग होता है।
और लोग क्या सोचते है कि कुछ बड़ा आएगा तब मै कुछ बड़ा करूँगा। वो ये नहीं समझ पाते हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।।

लाइफ को एक burdun मत मानो की लाइफ एक burdun है जैसा आपके आस पास लोग सोचते है आपके घर वाले सोचते है कि लाइफ एक रेस है ,एक compition है , आपको ज्यादा मार्क्स लाने है,आपको ये करना है ,आपको वो करना है।।

ऐसे मत देखो लाइफ को।  
ठीक है अगर आपके ऊपर प्रेशर ज्यादा है कुछ करने का तो करो।
लेकिन साथ साथ में कुछ तो हाथ पैर मारो।  Life में आगे जाके ये regret तो ना रहे की मैंने कुछ TRY नही किया।।

एक आसान सा example देता हूं।
आपने देखा होगा आज कल सब्जियां कितनी महंगी हो गयी है।
इसका एक इलाज़ है आप अपने आस -पास किसी एग्रीकल्चर फार्म में जाके पता करो उनसे बात करो, बात करने में जाता क्या है । उन्हें बोलो की कोई चीज़ आप सस्ती बेच रहे हो लेकिन market से वो हमें महँगी मिलती है।।

तो वो आपको बताएगा कि यह सब मार्किट का सिस्टम है।।

अब आप उनसे बात कीजिये । पहले अपने घर  के लिए खरीदिये फिर बाहर वालो के लिए ।ऐसे करके आपका काम चल सकता है।।

क्योंकि पैसा बचना किसको अच्छा नही लगता।।।।

क्योंकि अगर आप फार्म से पहले के मुकाबले थोड़ा महँगा भी खरीदोगे तो वो भी खुश औऱ आपका business भी चल पड़ेगा।।

औऱ रही बात compition की तो वो भी zero level है।
क्योंकि लोगों की ऐसी सोच ही नही।
अलग करने का दम है नही लोगों में।
वो वही govenment job की तैयारी में लगे रहेंगे ।

जॉब के लिए लाइन लगी रही है औऱ मिलती किसको है? 
बोहोत कम को।।

तो भागो इस रेस में । 
क्यों???

क्योंकि हमारे घर वाले भी कह रहे हैं भागो , ओर सब भाग रहे है।

लेकिन अगर actual में आपको एक ढंग की लाइफ चाहिए तो बस आपको जरुरत है एक अलग सोच की औऱ आप कामयाब।

एक मजे की बात बताता हूँ। अगर आप सच मे कुछ ऐसा कर गए ये मत सोचना की आप केवल अपने लिए कर रहे हो।

आप लाखों students के लिए एक ऐसा दरवाज़ा खोल जाओगे जिसके बारे में लोगों को पता ही नही है।क्योंकि ऐसे ही example हमको चाहिए actual में socity के लिए।।।।
ऐसे हीरो नही चाहीये AIR 1 वाले जिनकी newspaper में फ़ोटो आ रही है आपके पेरेंट्स भी चमक रहे है देख देखकर।

एक बात हमेशा ध्यान रखना यह सिर्फ चढ़ते सूरज को सलाम है,पैसे को सलाम है।।

अगर यहां आप financially सिक्योर हो जाओगे ना तो आपकी फैमिली में आपका example दिया जाएगा।।

और अगर आपने इस रेस से कुछ अलग किया औऱ फिर आपका example दिया जा रहा है तो आप असली Hero हो।।
"You Are The Real Hero"

क्योंकि आप रास्ते खोल रहे हो इस दुनिया के लिए। unemployment को एम्प्लॉयमेंट में convert कर रहे हो अलग -अलग रास्ते खोल करके।।

 बनना है तो ऐसे बनो😎



Comments

  1. Hi, i like your article very much Your doing a great job
    Keep it up
    Thank YOu For Sharing

    ReplyDelete

  2. Useful Information, Thanks for sharing Sir.
    https://www.latestgovtjobupdate.com/category/latest-online-government-jobs-search/state-wise-govt-jobs/uttar-pradesh-up-jobs/

    ReplyDelete
  3. I love commenting on article and i use to comment regularly.this article help me to comment in a proper way thanks for sharing it!

    ReplyDelete
  4. Hi, Thanks for providing informative knowledge. Keep it up. You keep giving such information.
    Regard
    Dr. Anand Bhardwaj

    http://blog.vastu-india.com/vastu/best-vastu-consultant-in-gurgaon-vastu-expert-in-gurugram/

    ReplyDelete
  5. Very valuable information, it is not at all blogs that we find this, congratulations I was looking for something like that and found it here.

    ReplyDelete
  6. Great things starting you. I have understood your matter former to and you are just too wonderful. I really like anything you have developed now, surely like anything you are saw and the way in which you about it. You style it enjoyable and you silent care for to keep it smart.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अच्छी हैं, कुछ बुरी आदतें