अच्छी हैं, कुछ बुरी आदतें

बड़े - बुजुर्गों द्वारा हमेशा अच्छी आदतें अपनाने की सीख दी जाती है।
लेकिन हम आपसे कहें कि कुछ आदतें बुरी होना भी जरूरी है तो सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर ये सच है,

आइये जाने कैसे........

आलसी होना, ईर्ष्या करना, गुसैल होना बुरी आदतें मानी जाती हैं लेकिन इन बुरी आदतों का सही जगह पर उपयोग हमारे लिए प्रगति का मार्ग खोल कर सकता है।
कुछ बुरी आदतें ऐसी भी होती हैं जो हमे उन्नति की ओऱ ले जाती है बशर्ते वे सही दिशा औऱ समय पर उपयोग में लायी जाएं।।


1:- इस मामले में आलसी बने
अगर आप शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं, तो अपने अच्छे खासे पोर्टफोलियो में बार-बार बदलाव कर यानी दिन भर एक्टिव रह कर बार-बार शेयर्स बेचने खरीदने की परवर्ती को त्याग दें।
इससे शिर्फ़ ब्रोकर को फायदा होगा और आप इनके long term profit से वंचित रह जाएंगे।
जो बुनियादी रुप से मजबूत है,उन कंपनियों के शेयर खरीद कर उनके साथ लम्बे समय तक बने रहने की आदत डालें।

2:- थोड़ा घमंड भी है  जरूरी
अक्सर कहा जाता है कि घमण्ड अच्छी चीज नही है लेकिन आप जो भी काम करते हैं या आप अपने क्षेत्र में जो भी position है उस पर आपको गर्व होना चाहिए।
अपने व्यापार , कार्यशैली औऱ कार्यकुशलता के बारे मे बात करनी चाहिए । इससे आपके बारे में लोग जानेगे साथ ही यदि आप किसी मार्केटिंग फील्ड में है तो इससे आपके काम मे प्रगति होगी।

3:- जरा लालची भी बनें
पैसा कमाने,बचने और इकठा करने के मामले में आपको थोड़ा लालची भी बनना चहिय। लक्ष्य के प्रति लालच ही आपको जिंदगी में आगे ले जाने में सक्षम है।
यदि धन के प्रति लालच खत्म हो जाएगा तो बचने और संग्रह करने की आदत कमजोर पड़ती चली जायेगी।

4:- कभी-कभी गुसैल बने
हर काम को तलीनता ओर बेहतर ढंग से करने के लिए मस्तिष्क का शांत होने भी जरूरी है। लेकिन अगर कोई आपके शांत स्वभाव को कमजोरी समझने लगे तो ऐसे में गुस्सा दिखाना आवश्यक हो जाता है।

5:- स्वास्थ्य के लिए जिद्दी बने
अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जिद्दी होना आवश्यक है।
कोई कितना ही आग्रह करे तले-भुने खाद्य,सोडा , अधिक चाय, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन न करें।
रोज व्यायाम करने की जिद्द सुखी जीवन के लिए जरूरी है।
साथ ही 40 कि उम्र पार होते ही स्वास्थ्य बीमा में कैंसर,ह्रदय और अन्य जीवन शैली से सम्बंधित बीमारियों का critical illness प्लान लेना चाहिए।

6:- शक ओर सनक भी जरूरी
अपने धन और स्वयं की सुरक्षा के प्रति सनक और शक भी आवश्यक है।
अपने धन के सुरक्षित निवेश को लेकर शक होने पर आप पूरी जानकारी और खोजबीन के बाद ही निवेश करें। कहीं भी निवेश करने से पहले हर पहलू की जांच करे और लोगों से भी पूछताछ करें।
सुरक्षा की दृष्टि से पैसे अलग-अलग जगह निवेश करें।

Keep smiling, keep reading।😊😊


Comments

  1. Nice .
    Thanks for this awesome knowledge.
    Also read if anyone interested Top 6 Android app for competitive exams

    ReplyDelete
  2. Hi Very Good Article
    Thanks for sharing, keep it up the good work.

    ReplyDelete
  3. Hi Very Good Article, Love Your Every Blog Post
    Thanks for sharing, keep it up the good work
    Check my Blog Article LG G7 vs Sony Xperia XZ2 | 2018

    ReplyDelete
  4. Good job dit thank you gor this amazing information

    ReplyDelete
  5. Very Nice blog you have good knowledge.
    Thank you for shareing it.

    Dr. Anand Bhardwaj

    http://blog.vastu-india.com/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या सच में आपको कुछ बड़ा बनना है?